Skip to main content

About Us

pareeks.usatest.in पर, हम भारतवर्ष में ही नहीं, अपितु विश्व में फैले में समुदायों को जोडने का लक्ष्य रख रहें हैं. पारीक समाज का महत्वपूर्ण डेटा इकट्ठा और साझा करके हम इस प्रयास को आगे बढाना चाहते है। हमारा मंच समुदाय के सदस्यों के पंजीकरण और प्रबंधन को सुगम बनाता है, जिससे स्थानीय नेता प्रभावी ढंग से जुड़ कर, प्रदेश से देश तक का सफर तय कर सकें। हमारे साथ मिलकर विश्वभर में एक प्रेरणादायी समुदाय की भावना को बढ़ावा दें!

Our Services

अपने परिवार की जानकारी सांझा करें।

Easily register and submit information about your family for community records.

अपने परिवार के उपवर-उपवधू की जानकारी दें।

Share details of upcoming brides and grooms to help with community connections.

आपके जिले के कार्यक्रमों के बारे में जाने

Stay updated with events happening in your district; manage and create event details.

आपके राज्य के कार्यक्रमों के बारे में जाने

Discover and participate in state level events designed to strengthen community ties.

राष्ट्रिय स्तर के कार्यक्रमों के बारे में जाने

Join us for large scale national events that bring together communities from across India.

आपके सुझाव एवं सूचनाओं का स्वागत है।

We welcome your feedback and suggestions to enhance our platform!

FAQs

साईट को देखें और अपना / परिवार का या अपने परिवार के उपवधू-उपवर की जानकारी सांझा करें.

आपका नाम, संपर्क क्र, पता, आधार कार्ड, गांव, जिला, आपके तिन रिश्तेदारों के नाम, आपका इमेल, आपको देना होगा. आपके रिश्तेदारों से या आपके गांव/जिले के अध्यक्ष से विमर्श कर कर ही आपकी जानकारी हम अधिकारीक स्वरुप में यहां संम्मीलित करेंगे.

आपके द्वारा दी गयी जानकारी सबसे पहले आपके जिला अध्यक्ष के द्वारा अधिकृत कि जाएगी उसके पश्चात ही आपकी जानकारी जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्र स्तरीय एवं आंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकत्रित सूचि में संम्मिलीत होगी. आपके द्वारा दी गयी जानकारी केवल और केवल पारीक  समाज के किसी सदस्य के साथ ही सांझा हो सकेगी।

आप अपने पासवर्ड को पुर्ननिर्मित या रिसेट कर सकते है, उसके लिये आपको 'Forgot Password' link जो लॉग ईन स्क्रिनपर दि गयी है उसे क्लिक करना पडेगा।

जी हां, आप जितनी बार चाहो उतनी बार आप अपनी जानकारी को बदल सकते है। मात्र उसके लिये आपको अपने अकाउंट में लॉग ईन करना पडेगा।

साईटपर ही 'Contact Us' वाले कार्ड को क्लिक कर के आप हम से संपर्क प्रस्थापित कर सकते है। नजिक के भविष्य में कुछ पूर्णकालिन मदतगारों को भी हम तैयार करने जा रहे है।

Contact Us